1.
उच्च ज्वार (तेज बुखार ) के साथ कंपकंपी जिसका उपचार सिंकोना पेड़ की छाल से
किया जा सकता है , वह हैं ।
a)
मियादी बुखार
b)
मलेरिया
c) चिकनगुनिया
d)
डेंगू
2.
चेराओ नाच कहां के लोग करते हैं ?
a)
झारखंड
b)
मिजोरम
c) मणिपुर
d)
मेघालय
3.
तमिलनाडु के निकटवर्ती राज्य हैं –
a)
आंध्र प्रदेश, ओडिशा, कर्नाटक
b)
केरल, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र
c) कर्नाटक,
छत्तीसगढ़, केरल
d)
आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक
4.
NCF – 2005 के अनुसार, निम्नलिखित में से क्या प्राथमिक स्तर रप पर्यावरण अध्ययन शिक्षण
का उदेश्य नहीं होना चाहिए?
a)
विशेषत:प्राकृतिक पर्यावरण के प्रति
बच्चे की जिज्ञासा सृजनात्मकता को बढ़ावा देना।
b)
अवलोकन, वर्गीकरण और निष्कर्ष निकालने आदि प्रक्रियाओं के माध्यम से बुनियादी
संज्ञानात्मक और गत्यात्मक कौशल प्रप्त करने के लिए खोजबीन से जुड़ी और हाथों से
करने वाले कार्यो में बच्चों को संलग्न करना ।
c) प्राकृतिक,
सांस्कृतिक व सामाजिक पर्यावरण के बीच संबंधो को पहचानने व समझने में बच्चों को
प्रशिक्षित करना।
d)
प्रर्यावरणीय समझ के द्वारा बच्चों मे सटीक संख्यात्मक कौशलों का विकास करना ।
5.
पर्यावरण अध्ययन कक्षाओं 3TH
से 5TH के लिए एक विषय क्षेत्र है, जो संकलित करता है-
a)
विज्ञान की अवधारणाओं और मुद्दों को ।
b)
पर्यावरण शिक्षा, सामाजिक अध्ययन और मुद्दों को
c) विज्ञान और सामाजिक
विज्ञान की अवधारणाओं और मुद्दों को
d)
पर्यावरणीय शिक्षा और विज्ञान की अवधारणाओं और मुद्दों को ।
Comments
Post a Comment