Skip to main content

डिसग्राफिया

 

डिसग्राफिया – डिसग्राफिया भी अधिगम असमर्थता का कारण हैं। इसका सम्बन्ध लिखनें की बाधिता से है । इससे बाधित बच्चों द्वारा लिखे गए शब्दों का पढ़ने में कठिऩाई होती है । लेखन धीमा , भद्दा व त्रुटिपूर्ण होता है , बालक शीघ्र थक जाता है तथा उगंलियो में दर्द होता है ।

लक्षण –

Ø लेखन सामाग्री कार्यो में कठिनाई

Ø कलम पकड़ने का ढ़ंग ठीक से नहीं होता है

Ø अक्षरों का आकार समझने में कठिनाई होती है

Ø शब्दो वाक्यों के बीच अन्तराल अनियमित होता है

Ø वाक्य छोड़कर या पुनरावृत्त करते है

शैक्षिक उपचार –

इन बच्चो को लिखने का अभ्यास करवाया जाय । खेल विधि का प्रयोग किया जाय

Comments

Popular posts from this blog

VDO उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग

      उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग   VDO सॉल्वड पेपर एंव प्रैक्टिस बुक 1.        कैलिस्टो एम टी , एरियल और सेंचुरी विभिन्न प्रकार के --------- हैं । A.      वर्ड आर्ट B.      फॉन्ट साइज C.      स्टाइल्स D.      फॉन्ट 2.        इनमें से कौन सा इंटरनेट तक पहुंच प्रदान करता है ? क.                एम. एन. पी ख.               आई. एस. पी ग.                 स्प्रोडशीटस् घ.                  सर्च इंजन 3.        पावर स्ट्रिप क्या है ? क.      यह एक विघुत...
  डिसकैलकुलिया – इस रोग से बाधित बच्चें शीघ्र नहीं पहचाने जाते हैं। इन बच्चों में गणितीय योग्यता कम होती हैं। ये बच्चे जोड़ , घटा , गुणा , भाग करनें में अत्यधिक देर करते हैं । माता - पिता इन्हें सुस्त , आलसी कहते हैं । गणित के अतिरिक्त अन्य विषयों में इनका कार्य ठीक होता है । लक्षण – v      गणितीय कार्य करने में कठिनाई v      संख्याओं का पहचानने में समस्या v      बड़ा – छोटा , परिध , क्षेत्रफल आदि को समछने में कठिनाई v      समय , दूरी , गहराई , से जुड़ी समस्याएं v      रूपये पैसे के लेन देन सम्बन्धी कठिनाई उपचार – इन बच्चो के लिए गणित का अभ्यास व बहुइन्द्रिय प्रयोग कराया जाए । खेल विधि , प्रश्नोत्तर विधि तथा वास्तविक जीवन अनुभव के माध्यम से सिखाया जाए।